कैथल डिपो को 40 लाख का नुकसान, हड़ताल के तीसरे दिन नहीं चली एक भी बस

कैथल डिपो को 40 लाख का नुकसान, हड़ताल के तीसरे दिन नहीं चली एक भी बस,

कैथल: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही । तीसरे दिन डिपो का एक भी बस नहीं चला । हड़ताल के दूसरे दिन करीब 20 बसें चली थी, लेकिन वीरवार को भी चालक ने अपना फोन बंद करके घर से गायब कर दिया । रोडवेज जीएम ने कुछ चालकों व चालकों को बुलाया लेकिन सभी फोन बंद कर दिए गए । उन्हें अपने घर का स्टाफ भेजा, लेकिन वहां भी नहीं मिले । सभी बसें बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं । लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही जिससे आम जनता को परेशानी उठाना पड़ी और निजी बस चालकों ने इसका लाभ उठाया ।

डिपो में करीब 97 निजी बसें चल रही हैं । इसके अलावा मैक्सी कैब भी मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं. निजी वाहनों में लोगों को thoos-thoos जा रहा है । स्कूल और कॉलेज की छात्राएं प्राइवेट बसों में सफर कर रही हैं । फिलहाल रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला अब तक नहीं लिया है । इससे आम जनता की परेशानी भी बढ़ सकती है । १५००० यात्री हर दिन यात्रा

कैथल डिपो से हर रोज करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है । तीन दिन में करीब ३६ लाख रुपये का नुकसान हुआ है । रोडवेज बसों में रोजाना करीब 15000 यात्री सफर करते हैं । हड़ताल के कारण लोगों को मजबूरी में निजी वाहनों में सफर करना पड़ा । हड़ताल के कारण लोगों को गाड़ियों का भी सहारा लेना पड़ा । हड़ताल के कारण वीरवार को सभी बसें थमे रहे । 97 प्राइवेट बसें चल रही हैं । कुछ रोडवेज चालकों व Cudctro से संपर्क किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका । प्रशासन व सरकार के आदेश के बाद कोई कदम नहीं उठाया जाएगा ।